Posts

Showing posts from 2025

लीलाधर जगूडी की कविताएं

Image
  लीलाधर जगूड़ी   वरिष्ठ कवि लीलाधर जगूड़ी की कविताओं में मनुष्य और प्रकृति के साथ उसकी जिजीविषा भी है। यहां कठिन जीवन का ऐसा संगीत गूंजता है जिसमें परंपरा है तो आधुनिकता भी। काव्य भाषा से लेकर बिंब तक में पहाड़ की चमक कौंधती है और चकित कर देती है। जीवन के अनदेखे दृश्यों को देखने की ललक और गुम होते हुए को बचा लेने की चाह पैदा करती इन कविताओं में टटकापन है। यही इनकी विशेषता भी है। बिना नाव बिना नाव जैसे बीज नदियां पार कर लेते हैं  उस तरह किसी के काम आकर  मैं कहीं जाकर फिर से उगना चाहता हूं  मैं उगूं और किसी को लगे कि यह तो शब्द है  भाषा है  बीजों की तरह उड़कर शब्द भी चले जाते हैं  किसी दूसरी भाषा में  इस सफर में फूल और पत्थर भी भाषा बन जाते हैं  आधे अधूरे व्यंजन भी स्वर पा जाते हैं  एक टहनी की मधुमक्खियों जैसी उड़ान  दूर खड़े पेड़ की टहनियों को  सफल बना देती है  भूख और मेहनत  दोनों रचते हैं वसंत  पैर भी खुरों जैसे ही कुचलते हैं पृथ्वी को। घास के पूले   अचरज हुआ घास के पूलों को चलता देखकर  पूले पर पू...

विजय कुमार की कविताएं

Image
                                                             विजय कुमार    विजय कुमार की कविताओं में महानगरीय जीवन की चमक दमक और उसके बीच लुटती पिसती मनुष्यता का  गहरा अवसाद गूंजता है और अपनी गिरफ्त में ले लेता है।इन कविताओं में उपेक्षित मनुष्य के साथ उसका ढहा, टूटा और उजाड़ संसार नहीं मिटने की जिद में अड़ा उन ताकतों से लड़ रहा है जो सब कुछ को लीलने को आतुर है।चकाचौंध के बीच गहराता यह अंधेरा लगातार गहराता जा रहा है और ये कविताएं उसी अंधकार को दर्ज कर रही हैं। इनमें शोकगीत की मार्मिकता है जो सिर्फ बेचैन नहीं करती, ठहर कर सोचने को विवश कर देती हैं। सबसे खास बात यह कि यहां प्रस्तुत दस कविताएं इसी दुनिया की कविताएं हैं।एक साथ इन्हें पढ़ने पर दृश्य और छवियों का  ऐसा संसार उपस्थित होता है जो पूरे परिदृश्य से गायब कर दिया गया है।   एक छूटा हुआ मकान    नए नए बसते मोहल्ले में वह उम्र दराज मकान है छोटा सा ...

अनामिका की कविताएं

Image
अनामिका   अनामिका की कविताओं में समय, समाज और संस्कृति अपनी परंपरा और भाषाई विविधता के साथ पूरेपन में मौजूद है।यही कारण है कि इन कविताओं में एक अलग सम्मोहन है। पाठक इनकी कविताओं से गुजरते हुए बहुत कुछ सुनता,गुनता और समेटता हुआ चलता है। समकालीन कविता में लोक के साथ कोमल भाषा शैली और बिंब  की मौलिक ध्वनि इन्हें विशिष्ट और अनिवार्य बनाती रही है। यू ट्यूब पर कांतासम्मित   मेरा उनसे एक अजब तरह का रिश्ता है । जब भी बहुत ज़्यादा थक जाती हूँ, मैं देखती हूँ इनका चैनल , ये मुझको हाथ पकड़कर  एक नई दुनिया में ले जाती हैं , जो दरअसल बहुत पुरानी है- माँ के डाले खट्टे- मीठे  नींबू अचार- सी चटक, क़स्बे की दुनिया- सी  एकदम सरल और सुंदर । ये कितने आराम से बोलती हैं ! इनके स्वर में उमा दी वाला धीरज है। जैसे राजा हर्षवर्धन थे, वैसी वे-  तैयार सब संचित निधियाँ लुटाने को , मुक्तहस्त बाँटने को सारे कौशल , सारे गुर और राज़ सारे  जो गृहस्थी की तपस्या में अर्जित किए थे  या दादी- नानी, बुआ- मौसी, माँ से सीखे थे-  पाकविधियाँ और कढ़ाई- बुनाई के नमूने, केश सज्जा , र...

विमल कुमार की कविताएं

Image
विमल कुमार   विमल कुमार की कविताएं अपने मुहावरे के कारण अलग से पहचान में आ जाती हैं। कहते कहते कुछ गंभीर और बेचैन कर देने वाली ये कहन शैली लंबे समय से हिंदी कविता को समृद्ध कर रही है।इन कविताओं में जीवन के कोमल क्षणों से लेकर मिलने और खो देने की विह्वल कर देने वाली पीड़ा है।हमारा समय इन कविताओं में बोलता है। एक कप चाय की स्मृति! इस बुरे वक्त में चला गया एक अच्छा आदमी   नहीं जाना चाहिए था उसे अभी हम सबको बीच मझधार में छोड़कर लेकिन वह चला गया  थोड़ी देर पहले यह दर्दनाक खबर मिली है किसे पता था वह एक हादसे में मारा जाएगा अचानक एक दिन चला जाएगा  इस बुरे वक्त में  उसकी थी बहुत जरूरत सबको    लेकिन वह चला गया  आखिर क्यों अच्छे लोग  चले जाते हैं इस दुनिया से अचानक बिना इत्तला किये किसी को  क्यों चले जाते हैं  उन्हें तो इसी दुनिया में रहना चाहिए  यह दुनिया थोड़ी और अच्छी हो जाए लेकिन अच्छे लोग हमेशा चले जाते हैं बिना किसी को बताए वह आदमी भी चला गया  जो एक अच्छा नागरिक था  एक ईमानदार व्यक्ति था  एक भरोसेमंद पति था  ...