Posts

Showing posts from November, 2025

सौम्य मालवीय की कविताएं

Image
सौम्य मालवीय  कविता के नए स्वर में जो महत्वपूर्ण और उम्मीद से देखे जाने वाले नाम हैं उनमें सौम्य मालवीय भी हैं।उनकी कविताओं में अपने समय और समाज का वह सच दिखता है जो उपेक्षा का शिकार है। विकास के मील के पत्थर रोज किन चीजों को रौंद कर गाड़े जा रहे हैं,उनके बारे में इनकी कविताएं बात करती हैं। इनकी कविताओं में एक बेचैनी है जो पढ़ने वाले में भी हलचल पैदा करती है। पहाड़ धरती का शहीद है क्या कह सकता है पहाड़  कहीं उठकर चल तो नहीं सकता  समेट नहीं सकता अपनी सलवटें  अपने पैर मोड़ कर-सर गोड़ कर बैठ नहीं सकता  उसे तो रहना है सर उठाये   कंधे से कंधा मिलाये  उसकी नदियाँ बौखलाती हैं  बदलियाँ बजर ढहाती हैं  वो समझाता ही है कहता है धीरज से बहो-हरो मेरा दुख  छाओ-बोते रहो धमनियों में आसमान  वो ढहता है अपनी ही मिट्टी में  एक-एक कर टूटती हैं शिलाएँ दरकती है देह-जल सूखता है पत्थरों का  वो नहीं किसी का संतरी-किसी का पासबाँ राजमार्ग, सुरंगें, खनिज चूसने के यंत्र  कितना भी दावा धरें उस पर  राष्ट्रीय सम्पदा कह कर  हक़ीक़त तो ये है कि...

संजय कुंदन की कविताएं

Image
                                    संजय कुंदन   समकालीन कविता के एक महत्वपूर्ण कवि हैं संजय कुंदन।उनकी कविताओं में जो समय और समाज है वह हमारे ही आसपास का है और बहुत मजबूती से उपस्थित है।सत्ता,पूंजी,वर्चस्व और राजनीति के गठजोड़ की तह तक उनकी कविताएं ले जाती हैं और उसकी बखिया उधेड़ देती हैं।संजय कुंदन की कविताओं में हमारे समय का वह सच दर्ज है जो या तो आंखों से ओझल हो जाता है या उस पर ध्यान नहीं दिया जाता।बेहद मामूली विषय पर कई अविस्मरणीय कविताएं उन्होंने लिखी हैं।उनकी कविताओं में आम आदमी की पीड़ा तो है ही उनका संघर्ष भी वहां मौजूद है।अपने समय की विडंबनाओं को रचने का उनका तरीका बिल्कुल अलग है और प्रभावशाली भी। सड़क एक बीमार या नज़रबंद आदमी ही जानता है  सड़क पर न निकल पाने का दर्द  सड़कों से दूर रहना हवा, पानी, धूप  और चिड़ियों से अलग  रहना ही नहीं है यह मनुष्यता से भी कट जाना है सड़कें कोलतार की चादरें नहीं हैं वे सभ्यता का बायस्कोप हैं  कोई इंसान आख़िर एक मशीन से  ...

नेहा नरूका की कविताएं

Image
नेहा नरूका   समकालीन कविता में नेहा नरूका की कविताएं अपनी भाषा,कहन शैली और तेवर के कारण शुरू से ध्यान खींचती रही हैं।अपने समय के धूसर और स्याह सच को वे जिस अंदाज में रचती हैं वह रेखांकित करने लायक है।यहां प्रस्तुत कविताएं इसका उदाहरण हैं। जैकेट कम्पनी वाली फूलवती फूलवती एक फैक्ट्री के लिए जैकेट सिलती है आँखें जवाब दे रही हैं उसकी फिर भी वह देख लेती हैं अंधेरे में  खट-खट करती सुई का धागा घण्टे भर में बना देती है  किसी अज़नबी के लिए उसकी पसंद के रंग रूप वाली सुंदर जैकेट यूँ तो उसका बनाया जैकेट सैकड़ों अज़नबियों ने पहन रखा है पर अजनबी अनजान हैं फूलवती के हुनर से वे अक्सर जैकेट की तारीफ़ में किसी कम्पनी का नाम लेते हैं  जैकेट कम्पनी के नाम से बिकती है कम्पनी का असली मालिक एक मंत्री का ख़ास है पर काम देखने वाला मालिक कोई और है काम देखने वाला बेर की गुठली की तरह सख़्त है उसे वहम है उसकी सख़्ती कम्पनी की दिन दूनी रात चौगुनी तरक़्क़ी का राज है उसे नहीं पता तरक़्क़ी का राज दरअसल फूलवती (जैसों) के हाथ में है अजनबी असली मालिक को भी नहीं जानते न उन्हें किसी को जानने में कोई दिलचस्पी है...